Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam Download PDF

Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam, Download Rajasthan GK PDF Question for RAS & RPSC, RAS & RPSC Rajasthan GK Questions PDF, राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न

Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam is available at our website on sarkariresult.school.  The candidate who is the preparation of RAS (Rajasthan Administrative Service) and RPSC (Rajasthan Public Service Commission). They can download GK (General knowledge) questions from our website. Our team makes a new post for those candidates who are searching general knowledge questions.

Many time candidates prepare many questions of the syllabus and related subject, but they miss the general knowledge of Rajasthan. When they face many questions which were based on Rajasthan History, Geography, culture etc, it could be worse of gaining number. So you should also read general knowledge question-answer for good score. Here we try to provide you all information about Rajasthan. Please check out this post.

Download Rajasthan GK PDF Question for RAS & RPSC

If you are searching Rajasthan GK PDF Questions for RAS & RPSC competition, then you are the right place. Here we try to provide all information about Rajasthan City. In this post, we collect history, culture, geography and some important questions about Rajasthan.

Rajasthan Administrative Service (RAS) and Rajasthan Public Service Commission (RPSC) is the big competition examination for every District. In this exam, Authority of RAS & RPSC searches tougher question related to Rajasthan.

The candidate who are preparation for RAS & RPSC Competition Exam, can daily update with current affairs and read Hindi & English newspaper to update. Here we provide the important question for competition.

हिंदी में राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न

राजस्थान के भौगोलिक परिदृश्य पर आधरित प्रश्रों की एक श्रंख्ला, राजस्थान से जुडी सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं में पूछी जाती हैं। इसलिए हमरी टीम द्वारा एक नयी पोस्ट में सिर्फ राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों की श्रृंख्ला को दिया जा रहा है । सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है की परीक्षा दे रहे सभी दोस्तों तक इस पोस्ट को शेयर करें ताकि वह भी इसका फायदा उठा सके।  दरसल आजकल सभी राजस्थान से जुडी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं  में राजस्थान से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते है|

RAS & RPSC Rajasthan GK Questions PDF

Here we have some PDF files of general questions for competitive examination. If you are trying your luck in Rajasthan Administrative Service (RAS) and Rajasthan Public Service Commission (RPSC), you have to know about Rajasthan culture, history and much more.  Don’t worry you don’t waste your precious time in searching; we gave you a direct link to Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam Download PDF.

  • ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू
  • किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल
  • किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल
  • राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा
  • राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल
  • राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
  • भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी— सरोजनी नायडू
  • कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है— 35 वर्ष
  • किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है— राज्यपाल में
  • राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक
  • राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी
  • किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश
  • किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर
  • भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह
  • राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
  • किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में
  • राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9%
  • मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं- चन्द्रसेन
  • राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है–विजय सिंह पथिक
  • जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में
  • राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति
  • राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010
  • घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
  • उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है –जोधपुर
  • राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है –मेडता सिटी
  • राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है– घन्नाजी
  • सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है-पांच
  • राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है-झालावाड़
  • राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर
  • वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है-भीलवाड़ा
  • सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया-अरूणा राय
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है-अजमेर
  • राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था -गोगा जी
  • ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है- जालौर
  • राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर
  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर
  • एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं -बीकानेर
  • राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं-दामोदरलाल व्यास
  • राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है-हनुमानगढ़
  • कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
  • राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा
  • गुरूशिखर की ऊँचाई है-1722 मीटर
  • राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चूरू
  • कोलायत झील है-बीकानेर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.
  • राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में
  • राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति
  • राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
Rajasthan Police Constable Study Material & GK PDF Rajasthan History Important GK Questions in Hindi
Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam Rajasthan Geography GS important Questions in Hindi
राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स हिन्दी में डाउनलोड करें।

Important links

For more study Material

Thanks for visit, please share with your indeed friends and on your social media sites.

2 thoughts on “Rajasthan GK Question for RAS & RPSC Exam Download PDF”

Leave a Comment