Rajasthan Geography GS important Questions in Hindi, Rajasthan Geography Gk Question in Hindi PDF, Download PDF GK question of Rajasthan in Hindi, हिंदी में राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न
Rajasthan Geography GS important Questions in Hindi is available here for the competition which is related to Rajasthan City. This time awaited Rajasthan Police Constable Examination 2023-24 is going to conduct in upcoming few months. This time Authority of Rajasthan Police Department which conduct Examination are busy in making of Rajasthan Police constable Exam Paper.
Here our team of sarkariresult.school, make a new post of Rajasthan Geography GS Question in Hindi Download PDF. It is totally based on general studies on the geography of Rajasthan. Many time candidates prepare many questions of the syllabus and related subject, but they miss the general studies of Rajasthan. When they face many questions which were based on Rajasthan Geography, History etc, it could be worse of gaining number.

Rajasthan Geography Gk Question in Hindi PDF
If you are searching General knowledge questions paper PDF of Rajasthan, then you are the right place. Here we try to make the new post based on general studies on Rajasthan Geography. We collect many important questions for candidates who are ready to give exam paper of any competition.
Don’t waste priceless time in searching question on books; we collect the good collection of question-answers. If you like this post please share with your indeed friends who are preparing of competition. And if you have any suggestion for us please write down in our message box.
राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न हिंदी में
राजस्थान के भौगोलिक परिदृश्य पर आधरित प्रश्रों की एक श्रंख्ला, राजस्थान से जुडी सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं में पूछी जाती हैं। इसलिए हमरी टीम द्वारा एक नयी पोस्ट में सिर्फ राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों की श्रृंख्ला को दिया जा रहा है । सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है की परीक्षा दे रहे सभी दोस्तों तक इस पोस्ट को शेयर करें ताकि वह भी इसका फायदा उठा सके।
दरसल आजकल सभी राजस्थान से जुडी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में राजस्थान से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते है, इसलिए इस पोस्ट में हमारी टीम द्व्रारा कोशिश की गयी है की भूगोल के कुछ प्रश्न दिए जा रहे है।
Download PDF GK question of Rajasthan in Hindi
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या है लगभग–6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 437
प्रश्न -राजस्थान के आक्षांशीय विस्तार के कारण उत्तर से दक्षिण तक तापक्रम में कितना अंतर होता है? 10 डिग्री से.
मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कितनें जिलों की सीमाएं लगती है?
उत्तर- 10
प्रश्न -राजस्थान का आक्षांशीय व देशांतरीय विस्तार क्या है?
उत्तर – 23 डिग्री 3 उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर के मध्य
प्रश्न -राजस्थान का वह जिला जिसकी अंतर्राज्यीय सीमा दो-दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती है?
उत्तर- भरतपुर और हनुमानगढ़ दोनों की
प्रश्न – किस जिले की सीमा गुजरात से लगती है?-
उत्तर – बाड़मेर
प्रश्न – गुरूशिखर की ऊँचाई है-
उत्तर – 1722 मीटर
प्रश्न – राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है
उत्तर – 7 से 9%
प्रश्न – राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-
उत्तर -बीकानेर व चूरू
प्रश्न – राजस्थान की स्थलीय सीमा रेखा की लंबाई है
उत्तर -5920 km
PDF GK question of Rajasthan in Hindi
राजस्थान का क्षेत्रीय विस्तार 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में है जो भारत के कुल क्षेत्र का 10.43 प्रतिशत है। अतः क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व के अनेक देशों से बड़ा है, उदाहरण के लिये इजराइल ( 20,700 किलोमीटर ) से 17 गुना, श्रीलंका से पांच गुना तथा ग्रेट ब्रिटेन ( 229848 वर्ग किलोमीटर ) नार्वे, पोलैण्ड, इटली से भी अधिक विस्तार रखता है। जापान ( 374,834 वर्ग किलोमीटर (भूमी) ) और जर्मनी ( 357,021 वर्ग किलोमीटर) का क्षेत्रफल राजस्थान के क्षेत्रफल से थोड़ा अधिक है।
प्रश्न – राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिलों में सर्वाधिक सीमा किसकी लगती है?
उत्तर – बीकानेर
प्रश्न -कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है?
उत्तर -बांसवाड़ा
प्रश्न – राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले स्थित है?
उत्तर -पश्चिमी क्षेत्र में
प्रश्न- राजस्थान की राज्यीय सीमा कितनें राज्यों से मिली हुई है?
प्रश्न राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिलों में सर्वाधिक सीमा रेखा किसकी है?
उत्तर -जैसलमेर
प्रश्न – राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है?
उत्तर – 1070 km
प्रश्न -राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है
उत्तर – उत्तर-पश्चिम
प्रश्न – रेडक्लिफ रेखा का अंतिम (दक्षिणी) छोर बाड़मेर का कौनसा गांव है?
उत्तर- शाहगढ़
प्रश्न -किस राज्य के साथ राजस्थान की सर्वाधिक सीमा लगती है?
उत्तर -मध्यप्रदेश
प्रश्न – राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
उत्तर -10.41%
प्रश्न -राजस्थान का दक्षिण में विस्तार बांसवाड़ के किस गांव तक है?
उत्तर – बोरकुंड गांव (कुशलगढ़)
प्रश्न – राजस्थान की राज्यीय सीमा कितनें राज्यों से मिली हुई है
उत्तर -5
प्रश्न – राजस्थान के आक्षांशीय विस्तार के कारण उत्तर से दक्षिण तक तापक्रम में कितना अंतर होता है
उत्तर – 10 डिग्री से.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कितनें जिलों की सीमाएं लगती है
उत्तर – 10
प्रश्न – राजस्थान का आक्षांशीय व देशांतरीय विस्तार क्या है
उत्तर – 23 डिग्री 3 उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर के मध्य
प्रश्न – राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है
उत्तर – 1070 km
Important Links
thanks for visit, please share with your friends and on social media sites.