राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र – प्री डीएलएड परीक्षा अधिसूचना, परीक्षा दिनांक, पाठ्यक्रम 2023

राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र, प्री डीएलएड परीक्षा अधिसूचना, Pre D.EL.ED परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी |

राजस्थान BSTC परीक्षा प्री डीएलएड की पढ़ाई का एक हिस्सा है। राजस्थान मे अध्यापक की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स द्वारा प्री. डीएलएड का Application Form भरा जाता है। इसमे बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल परीक्षा देते है। आज राजस्थान मे बहुत से स्टूडेंट अपने भविष्य बनाने के लिए अलग अलग क्षेत्रों को चुनते है। कोई पुलिस मे जाना चाहता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई शिक्षक बनना चाहता है। 

अपने भविष्य को चुनने के बाद उनको सभी परीक्षाओ को पास भी करना पड़ता है। इन परीक्षा को अलग अलग Courses मे बाट दिया जाता है। पुलिस मे जाने वाले स्टूडेंट्स को SSC की परीक्षा को पास करना पड़ता है, डॉक्टर बनने के लिए MBBS की परीक्षा को पास करना पड़ता है। 

इसी तरह शिक्षक की परीक्षा को पास करने के लिए प्री. डीएलएड की परीक्षा को पास करना पड़ता है। हर साल लाखो की तादाद मे फॉर्म भरे जाते है। बीएसीटीसी की प्रवेश परीक्षा के लिए Syllabus जारी कर दिया है | स्टूडेंट को इस परीक्षा पास करने के बाद अपना अपना कॉलेज मिलता है। जिसमे उन्हे 2 साल तक अपने चुने हुए विषय की तैयारी कारवाई जाती है। पर इस साल कोरोना बीमारी के आने से राजस्थान ने इस परीक्षा का फॉर्म देरी से जारी करने का फ़ैसला किया है। 

राजस्थान BSTC (Pre. D.EL.ED) ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान BSTC परीक्षा प्री. डीएलएड की पढ़ाई का एक भाग है। BSTC का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate है। यह Teacher  बनने के लिए कि जाती है। यह एक दो साल का पूरा Course होता है। यह Course 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसमे प्राइमेरी क्लास को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे प्राइमरी का शिक्षक बन सकते है। 

  • आवेदन पत्र शुरू होने तारीख -: June 2023
  • आवेदन पत्र की अंतिम तारीख :- July 2023
  • आवेदन पत्र  फीस की अंतिम तारीख:-July 2023
  • प्रवेश पत्र की तारीख:-August 2023
  • परीक्षा की तारीख मई:- August 2023

इस Course  मे विज्ञान, कला, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का स्टूडेंट्स आवेदन कर सकता है। प्री डीएलएड Course को हिन्दी या इंग्लिश किसी भी भाषा मे किया जा सकता है। 

आवेदन फीस :

  1. सामान्य वर्ग और बीएसटीसी संस्कृत के छात्र के लिए :- 400 रुपये
  2. अगर छात्र दोनों परीक्षा की फीस भरना चाहता है तो लगभग :- 450 रुपये

राजस्थान बीएसटीसी/डीएलएड परीक्षा के लिए क्या जरूरी है:

प्री. डीएलएड परीक्षाफॉर्म भरने या परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दी गयी जरूरी बातों को ध्यान मे रखना चाइये। 

  • परीक्षा के स्टूडेंट्स की उम्र जुलाई 2023 के अनुसार 28 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाइये। 
  • परीक्षा देने वाला स्टूडेंट्स भारत का नागरिक होना चाहिए। भारत का नागरिक होने के साथ ही साथ राजस्थान का रहना वाला भी होना चाइये। 
  • परीक्षा देने के लिए राजस्थान सरकार ने 12 वीं परीक्षा का पास होना जरूरी रखा है। 
  • परीक्षा देने के लिए OBC वालो के 50% नंबर होने जरूरी है। 
  • परीक्षा मे ST/SC वाले वर्ग के लोगो के 45%  नंबर का होना जरूरी रखा है। 
  • परीक्षा देने के लिए सरकार द्वारा सिर्फ विधवा और तलाक़शुदा स्टूडेंट्स के लिए उम्र मे छूट दी गयी है। 
  • जो स्टूडेंट्स राजस्थान प्री. डीएलएड परीक्षा मे पिछले  साल मे पास किया है, वह भी यह परीक्षा दे सकता है। 
  • परीक्षा के बाद BSTC Counseling की जाती है, जिसमे स्टूडेंट से उसकी 12वी की मार्कशीट मांगी जाती है। उसे यह मार्कशीट रखना जरूरी है। 

राजस्थान BSTC (प्री. डीएलएड)  परीक्षा फॉर्म 2023: 

राजस्थान सरकार द्वारा हर बार राजस्थान मे प्री. डीएलएड परीक्षा का notification जारी करके फॉर्म भरवाये जाते है। राजस्थान सरकार द्वारा इस परीक्षा के फॉर्म के लिए Online सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी  है। जिसमे आवेदक 29 जुलाई 2023 तक Online फॉर्म भर सकता है। इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए कोई ऑफलाइन सुविधा नही दे रखी है। इसके लिए आवेदक राजस्थान Pre. D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर फॉर्म भर सकता है। 

राजस्थान BSTC (प्री. डीएलएड)  परीक्षा Online फॉर्म के लिए जरूरी दस्तावेज़:

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा Online फॉर्म के लिए आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे, जिसकी सूची हमने नीचे दे दी है: 

  • कक्षा 10वीं का मार्क्स शीट  
  • कक्षा 12वीं का मार्क्स शीट  
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Scan किया हुआ फोटो
  • Scan किया हुआ हस्ताक्षर
  • मेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर

ऊपर दी गयी सूची मे सभी दस्तावेज़ आवेदक को फॉर्म भरने के समय अपने पास रखने होंगे। इस परीक्षा Online फॉर्म के लिए आवेदक को सभी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी। 

राजस्थान बीएसटीसी (प्री. डीएलएड)  परीक्षा Online फॉर्म 2023 कैसे भरे: 

राजस्थान प्री. बीएसटीसी परीक्षा Online फॉर्म भरने के लिए आवेदक अब खुद फॉर्म भर सकता है। उसके लिए predeled.com पर जाना है और नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करना है। 

  • परीक्षा के Online फॉर्म को भरने के लिए https://www.predeled.com/ पर क्लिक करना है। आपके सामने राजस्थान BSTC परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए एक पोर्टल खुल जायेगा। जिसमे आपको परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए ऑप्शन मिल जाएगा। अभी सरकार द्वारा यह फॉर्म जारी नही किया गया है जैसे ही फॉर्म जारी किया जायेगा आपके सामने फॉर्म आ जायेगा। 
  • आवेदक को अपना नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड आदि भर कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा। 
  • परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए किए भुगतान की रसीद मिल जाएगी। 
  • परीक्षा के लिए आपसे भुगतान माँगेगा। आपको भुगतान करना है। अब आपके सामने अप्लाई करने के लिए एक Pre. D.El.Ed परीक्षा फॉर्म आयेगा। 
  • परीक्षा पर आवेदक को खुदकी सारी जानकारी भरनी है। 
  • आपको इसमे अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड भी करना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप अपना फॉर्म को सबमिट कर दे। 
  • परीक्षा की कब होगी उसकी जानकारी आपको एसएमएस या ई-मेल आईडी पर मिल जाएगी। 
  • परीक्षा का प्रवेश पत्र आपको दी गयी वैबसाइट पर मिल जाएगा। 

राजस्थान प्री. डीएलएड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए ऊपर दिये गये step को आप फॉलो करके फॉर्म आसानी से भर सकते है। उम्मीद है ये सारी Informationआपको पसंद आयी होगी। यदि कोई Information छूट गयी हो या आपको कुछ और जानना हो तो हमें जरूर कमेंट करके बताये, और बाकी अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। 

राजस्थान BSTC परीक्षा के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न?

परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए आवेदक द्वारा कुछ प्रश्न पूछे जाते है जिन्हे हम नीचे एक एक करके बता रहे है, जिससे आपके मन मे आये संदेह खत्म हो जायेंगे। 

18 thoughts on “राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र – प्री डीएलएड परीक्षा अधिसूचना, परीक्षा दिनांक, पाठ्यक्रम 2023”

Leave a Comment